कक्षा-चतुर्थ
पापा जब बच्चे थे
---------------------
प्रश्न - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो ।
क . शुरू - शुरू में पापा क्या बनना चाहते थे?
उत्तर - शुरू -शुरू में पापा चौकीदार बनना चाहते थे।
ख . पापा चौकीदार क्यों बनना चाहते थे ?
उत्तर - पापा चौकीदार इसलिए बनना चाहते थे क्योंकि उन्हें रात में जागकर शोर मचाना बहुत अच्छा लगता था।
ग .शंटिंग किसे कहते हैं ?
उत्तर - रेलगाड़ी जब अपनी यात्रा पूरी कर लेती है तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार किया जाता है। रेलगाड़ी की साफ़ - सफ़ाई की जाती है और इंजन को घुमा कर उसमें इंधन पानी भरा जाता है। इसे ही शंटिंग कहते हैं।
घ . -पापा के माता-पिता को किस बात पर हैरानी हुई ?
उत्तर - पापा के माता-पिता ने जब यह सुना कि वह आइसक्रीम बेचने वाला बनना चाहते हैं , तो उन्हें यह सुनकर बड़ी हैरानी हुई।
ड. - अंत में पापा क्या बनना सोचे ?
उत्तर - अंत में पापा एक अच्छा इंसान बनना सोचे ।
Comments
Post a Comment